Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के सितम से दिल्लीवासी परेशान, 1.5 डिग्री पहुंचा पारा; जानें कितना है AQI

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 07:05 PM (IST)

    दिल्लीवासियों को ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया। दिल्ली के आयानगर में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

    Hero Image
    साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग में 2.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

    नई दिल्ली, एएनआई। सर्दी के सितम से दिल्लीवासियों को फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया। दिल्ली के आयानगर में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 जनवरी से मिलेगी राहत

    मौसम विभाग ने बताया कि दिल्लीवासियों को 9 जनवरी के बाद कंपकपाती ठंड से राहत मिल सकती है। आईएमडी की ओर से आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली के तापमान में 9 जनवरी के बाद बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग में 2.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Cold Wave News: ठंड से ठिठुर रहा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, IMD ने बताया- इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम का हाल

    यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को इस साल तीन दिन मिली साफ हवा, ग्रेप में किया गया बदलाव