Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 नवंबर से दिल्ली में साइबर ठगी पर तुरंत ‘e-FIR’, 1 लाख रुपये से अधिक के मामलों में तुरंत होगी कार्रवाई

    By RAKESH KR. SINGHEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 07:09 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस 1 नवंबर से साइबर धोखाधड़ी के मामलों में ई-एफआईआर दर्ज करने की सुविधा शुरू करेगी। यह सुविधा 1 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामलों में उपलब्ध होगी, जिसमें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। इस कदम से साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब दिल्ली पुलिस 1 नवंबर 2025 से 1 लाख रुपये या उससे अधिक की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी शिकायतों के लिए 'ई-एफआईआर' पंजीकरण शुरू करेगी। वर्तमान में यह सीमा 10 लाख रुपये और उससे अधिक की धोखाधड़ी तक ही सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी पुलिस स्टेशन में करें शिकायत

    साइबर ठगों के हाथों अपनी गाढ़ी पसीने की मेहनत की कमाई गंवाने वाले पीड़ित अब दिल्ली के किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर मदद मांग सकेंगे। ऐसे पीड़ितों को वहां इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क के कर्मचारी धोखाधड़ी की राशि 1 लाख रुपये से अधिक होने पर शिकायत दर्ज कर तुरंत ई-एफआईआर जनरेट करेंगे।

    इन ई-एफआईआर की जांच क्षेत्रीय साइबर पुलिस स्टेशन, क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट द्वारा सामान्य एफआईआर के समान स्तर पर की जाएगी। इस कदम से त्वरित जांच संभव होगी, जिससे धोखाधड़ी की राशि की शीघ्र जब्ती और वसूली हो सकेगी।

    पारदर्शी और सुविधाजनक प्रक्रिया

    यह पहल ऑनलाइन वित्तीय घोटालों के पीड़ितों के लिए तेज, अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक तंत्र प्रदान करती है, "दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा। इसका उद्देश्य 10 लाख रुपये से कम की धोखाधड़ी मामलों में एफआईआर पंजीकरण में देरी को समाप्त करना है, जिन्हें पहले राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या पोर्टल https://cybercrime.gov.in के माध्यम से रिपोर्ट करना पड़ता था।

    विभिन्न साइबर अपराधों को कवरेज

    यह सेवा ऑनलाइन निवेश के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी, यूपीआई घोटाले, पहचान चोरी और अन्य वित्तीय धोखाधड़ियों सहित विभिन्न साइबर अपराधों को कवर करेगी। इसमें डिजिटल सत्यापन और रीयल-टाइम स्वीकृति सुविधाएं शामिल हैं, जो जवाबदेही बढ़ाएंगी।

    साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील

    इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सतर्कता बरतने की फिर से अपील की। शहर भर में बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के सभी वर्गों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान और कार्यशालाएं फिजिकली एवं वर्चुअली दोनों आयोजित किए जाएंगे। 

    डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण कदम 

    यह लॉन्च दिल्ली पुलिस के डिजिटल परिवर्तन में एक प्रमुख कदम है, जो साइबर वित्तीय अपराधों की बढ़ती संख्या से प्रभावित दिल्लीवासियों के लिए न्याय को अधिक सुलभ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने किया कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा, छठ घाट पर हुए विवाद को लेकर हुई वारदात