दिल्ली महिला आयोग के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित
दिल्ली महिला आयोग के नारायणा स्थित 1 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग के नारायणा स्थित 181 हेल्पलाइन के कार्यालय में छह कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। कार्यालय में 36 काउंसलर कार्य करते हैं, जिसमें से दो सुपरवाइजर और चार काउंसलर कोरोना संक्रमित निकले। आयोग के मुताबिक सभी कर्मचारी होम आइसोलेट हो गए हैं। वहीं, आयोग ने अपने कार्यालय को सैनिटाइज कर शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से कार्य) करने के लिए कार्यरत किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक कार्यालय में दिन की शिफ्ट में सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जा रहा है। उनके मुताबिक विपरीत परिस्थितियों में भी हेल्पलाइन 24 घंटे चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।