Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार और महरौली के तहसीलदार सस्पेंड; CM रेखा गुप्ता के आदेश पर हुई कार्रवाई

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 09:03 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सख्त निर्देश पर भ्रष्टाचार और जनता के काम में बाधा डालने के आरोप में कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार और महरौली के तहसीलदार किए गए सस्पेंड।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार और महरौली के तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। कापसहेड़ा के एक डीड राइटर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, भ्रष्टाचार के प्रति किसी भी स्तर पर कोई सहनशीलता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सीधे जनता के कार्यों से जुड़े हैं, उनसे ईमानदारी, संवेदनशीलता और जवाबदेही की अपेक्षा की जाती है। यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसे सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जनता ने इसलिए चुनकर भेजा है कि हम आम जन के कार्यों को प्रभावी ढंग से करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। जो अधिकारी या व्यवस्था इसमें बाधा उत्पन्न करेगी, उसके खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।