Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों को मिल चुका है मुफ्त गैस कनेक्शन, अब 13 हजार नए लाभार्थियों को भी मंजूरी

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 11:02 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में 5100 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन और उज्ज्वला सेट वित ...और पढ़ें

    Hero Image

    5100 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर और पूरा उज्ज्वला सेट वितरित।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर और पूरा उज्ज्वला सेट वितरित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस योजना से महिलाओं को धुएं वाली रसोई से मुक्ति मिल रही है, जिससे उनका स्वास्थ्य, समय और आत्मसम्मान सुरक्षित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब तक इस योजना से करीब 2.5 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि 13 हजार से ज्यादा नए लाभार्थियों को भी स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की देन बताया, जो महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही है।

    कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज, कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक अनिल शर्मा और नीरज बसोया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पहल दिल्ली में स्वच्छ रसोई और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

    पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन की बहुत बड़ी समस्या है। बायोफ्यूल बर्निंग से खाना बनाने वाली माता और बेटियों का भी नुक्सान होता है और पर्यावरण का भी। इसलिए दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने आज 5,100 बहनों और माताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर और चूल्हा वितरित करने का काम किया है। ऐसे 13,000 परिवारों को चूल्हा देने का काम माननीय मुख्यमंत्री जी कर रही हैं।