Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast में घायल से वापस मांगी मुआवजे की रकम, जिला प्रशासन का दावा-20 हजार की जगह ट्रांसफर किए दो लाख

    By V.K.SHUKLAEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 09:05 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए व्यक्ति से मुआवजा की रकम वापस मांगी गई है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि गलती से 20 हजार की जगह दो लाख रुपये ट्रांसफर हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके में घायल हुए एक पीड़ित से मध्य जिला प्रशासन ने मुआवजा वापस मांग लिया है। प्रशासन का दावा है कि गलती से पीड़ित को 20,000 रुपये की जगह 2 लाख रुपये जारी कर दिए गए थे, इसलिए अब 1.80 लाख रुपये वापस जमा करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने इसका कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि धमाके में वे भी अन्य लोगों की तरह गंभीर रूप से घायल हुए थे और कई लोगों को उस समय 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था। अब अचानक उनके साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है?

    उन्होंने कहा, 'सबको 2 लाख मिला, मुझे भी मिला था। अब 20 हजार देकर बाकी वापस लेने की बात अन्याय है।' मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में चांदी 2 लाख के पार, मुजफ्फरपुर में सस्ते दाम पर खरीदने का मौका