Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी से विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने की मुलाकात, भेंट की कॉफी टेबल बुक 'वीर विठ्ठलभाई पटेल'

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 11:01 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमं ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली सरकार के कार्यों पर लगातार नजर रख रहे हैं। दिल्ली सरकार से जुड़े प्रमुख लोग भी समय-समय पर मिलकर उनसे दिल्ली की गतिविधियों को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

    इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस दाैरान गुप्ता ने उन्हें विधानसभा में कराए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्ता ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को दिल्ली विधान सभा की प्रस्तुति शताब्दी–यात्रा, वीर विठ्ठलभाई पटेल शीर्षक वाली काफी टेबल बुक भेंट की, जो केंद्रीय विधान सभा के प्रथम भारतीय निर्वाचित अध्यक्ष वीर विठ्ठलभाई पटेल को समर्पित है। यह पुस्तक 1925 से 2025 तक भारत की संसदीय यात्रा का ऐतिहासिक दस्तावेज प्रस्तुत करती है।

    पुस्तक के संबंध में जानकारी देते हुए गुप्ता ने प्रधानमंत्री को बताया कि यह काफी टेबल बुक भारत की एक सदी लंबी संसदीय एवं लोकतांत्रिक विकास यात्रा का व्यापक संकलन है। इसमें दुर्लभ अभिलेखीय तस्वीरें, ऐतिहासिक दस्तावेज और वे महत्वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं जिन्होंने बीते सौ वर्षों में भारतीय लोकतंत्र की दिशा तय की।

    शिष्टाचार भेंट के दौरान गुप्ता ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि ऑडिट पैरा माॅनिटरिंग सिस्टम से लेकर नेशनल ई–विधान एप्लीकेशन ( नेवा ) के बारे में भी अवगत कराया। जिसके माध्यम से दिल्ली विधानसभा पूर्णत: डिजिटल एवं पेपरलेस सदन के रूप में परिवर्तित हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में दो दोस्तों को चाकू से गोदा, लोग दोनों को ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे; एक ने तोड़ा दम