Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: विधानसभा सत्र समाप्त, LG और दिल्ली CM के बीच सत्ता के नियंत्रण का सदन में छाया रहा मुद्दा

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 06:03 PM (IST)

    Delhi Assembly Session चार दिनों तक चलने वाले दिल्ली विधानसभा का सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान सदन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    4 दिनों तक चले दिल्ली विधानसभा का सत्र सपाप्त

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा के सत्र का समापन हो गया। इस बार दिल्ली विधानसभा का सत्र 4 दिन तक चला। पहले विधानसभा सत्र की कार्यवाही तीन के लिए निर्धारित की गई थी। हालांकि, जरूरत के हिसाब से एक दिन और सदन की कार्यवाही बढ़ाई गई। विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष का हंगामा देखने को मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजंलि की मौत पर सदन में हुई चर्चा

    दिल्ली में सत्ता के नियंत्रण को लेकर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच खींचतान को लेकर भी मुद्दा उठा। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कंझावला में कार से 11 किलोमीटर तक घसीटकर अंजलि को मार देने के साथ-साथ दिल्ली में नशे के बढ़ रहे कारोबार पर चर्चा हुई। 

    जय भगवान उपकार ने चर्चा के दौरान कहा कि एलजी साहेब के पास दिल्ली पुलिस है, मगर बवाना में प्रतिदिन 20 से 25 गाड़ियां शराब बिकती है, स्मैक बिकती है। दिल्ली में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। युवा ही नहीं, किशोर भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। एलजी साहेब का ध्यान इस ओर नही है, उनका ध्यान सरकार के काम रोकने पर है।

    सरकार के काम रोड़ा अटका रहे LG- AAP

    आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने कहा एलजी साहेब ने दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा लगा रखा है, मगर वह अपने विभाग के अंतर्गत आगे वाले विभागों पर ठीक से काम नही करा पा रहे हैं। इसी में दिल्ली पुलिस भी शामिल है या यों कहें कि एलजी साहेब ऐसा करने की पुलिस को छूट दे रहे हैं।

    अभी 31 दिसम्बर को कंझावला में घटना हुई, एक लड़की को 11 किलोमीटर तक कार से घसीटकर मार दिया गया। मगर पुलिस ने केवल लापरवाही से कार चलाने का मुकदमा दर्ज किया, क्योंकि इस मामले में एक आरोपी भाजपा का नेता था। जब आम आदमी पार्टी ने दबाव बनाया, तब जाकर हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया।

    AAP विधायक ने विधानसभा में दिखाई नोटों की गड्डी

    बुधवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र गोयल ने बुधवार को सदन के अंदर नकदी की गड्डी दिखायी। आप विधायक ने दावा किया कि शहर के एक सरकारी अस्पताल में एक निजी ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की।

    रोहिणी के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए आप विधायक गोयल ने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे शक्तिशाली लोगों से उनकी जान को खतरा है।

    इसके अलावा विधानसभा में चर्चा के दौरान शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग पर भेजने को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी रखी थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ, यह सुधार शिक्षकों की विदेश में ट्रेनिंग से संभव हो पाया है।

    यह भी पढ़ें- 

    दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे AAP विधायक, कहा- मुझे खरीदने की कोशिश हुई

    आखिर क्यों फिनलैंड में टीचर्स की ट्रेनिंग कराना चाहती है दिल्ली सरकार, वहां के एजुकेशन सिस्टम में क्या है खास?