Delhi IGI Airport: खराब विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स रद, IMD ने मौसम को लेकर दिया ताजा अपडेट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण 49 प्रस्थान और 77 आगमन रद कर दिए गए। सोमवार को भी 228 उड़ानें रद हुई थी, जिस वजह ...और पढ़ें

दिल्ली एअरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद की गई। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर मंगलवार को कम विजिबिलिटी की वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सुबह से अब तक 49 प्रस्थान और 77 आगमन रद किए जा चुके हैं।
वहीं, दिल्ली एअरपोर्ट पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह 3:30 बजे से नौ बजे के बीच केवल चार उड़ानें ही टेकऑफ कर सकीं। विभिन्न एयरलाइन और एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, 228 उड़ानें (131 प्रस्थान और 97 आगमन की उड़ानें) रद की गईं।
जानकारी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार देर रात से सोमवार दोपहर को मौसम साफ होने तक 700 से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें शामिल थीं। सात विमानों को स्टार्टअपक्लियरेंस मिली थी, लेकिन 3:30 बजे विजिबिलिटी गिरने से उन्हें टेकऑफ की अनुमति नहीं दी गई। नतीजतन, यात्री विमान के अंदर 10 घंटे तक फंसे रहे।
जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 बजे पार्किंग फुल होने के कारण 90 मिनट तक सभी आने वाली उड़ानों को रोक दिया गया। सुबह नौ बजे तक 127 यात्री विमानों को पार्किंग पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा से बचाने के लिए 228 उड़ानें रद की गईं और पांच फ्लाइट को जयपुर जैसे अन्य हवाई अड्डा पर डायवर्ट करना पड़ा।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने स्थिति को देखते हुए तत्काल कैट-3 (लो विजिबिलिटीलैंडिंगसिस्टम) प्रक्रियाएं लागू की, फिर भी ऑपरेशंस बुरी तरह प्रभावित रही। यात्रियों को विमान में ही या एयरपोर्ट टर्मिनलों पर घंटों इंतजार करते देखा गया। विभिन्न एयरलाइन और एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उड़ानों में विलंब का समय काफी लंबा रहा, जिसमें कुछ उड़ानों में देरी एक घंटे से 90 मिनट तक की रही।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में धुंध की चादर, ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार; IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोहरे के इस मिश्रण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की आशंका व्यक्त की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।