Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे का कहर, विजिबिलिटी बेहद कम होने से 270 उड़ानें रहीं लेट; 10 को करना पड़ा रद

    By Agency PTIEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 02:36 PM (IST)

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मंगलवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 270 से अधिक उड़ानों में देर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीअीआई, नई दिल्ली। मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 270 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

    एक अधिकारी ने बताया कि दिनभर में 6 आगमन और 4 प्रस्थान उड़ानें रद की गई हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 (Flightradar24.com) के अनुसार, 270 से ज्यादा उड़ानें विलंबित रहीं और प्रस्थान उड़ानों में औसतन 29 मिनट की देरी दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा,
    “हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ गंतव्यों के लिए उड़ानों के प्रस्थान में देरी हो सकती है।” राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।

    यह भी पढ़ें- नई दिल्ली समेत उत्तर भारत में घना कोहरा, कई शहरों की उड़ानें प्रभावित; IndiGO ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी