Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Air Pollution: दो दिनों की राहत के बाद फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई 300 के पार

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 06:59 AM (IST)

    दिल्ली में दो दिन की हल्की राहत के बाद वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में ...और पढ़ें

    Hero Image

    दो दिन की राहत के बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दो दिन की हल्की राहत के बाद राजधानी की हवा में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 300 से ऊपर यानी ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच गया। महज बीते 24 घंटे के दौरान एक्यूआइ में 98 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार और बवाना का एक्यूआइ 400 से ऊपर यानी ''गंभीर'' श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''बहुत खराब'' श्रेणी में ही रहेगी।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 332 रहा। एक दिन पहले गुरुवार को यह 234 यानी ''खराब'' श्रेणी में रहा था। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआइ ''बहुत खराब'' श्रेणी में ही रहा। दो इलाकों का सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

    वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किमी प्रति घंटे से कम रहेगी। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन भी धीमा होगा। हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बना रहेगा। अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।

    शुक्रवार को ये इलाके सर्वाधिक प्रदूषित

    स्थान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
    बवाना 406
    आनंद विहार 404
    विवेक विहार 397
    नरेला 397
    सोनिया विहार 385
    रोहिणी 384
    नेहरू नगर 383
    डीटीयू 382
    चांदनी चौक 374
    अशोक विहार 371

    दिल्ली समेत एनसीआर में चल सकते हैं बीएस चार पेट्रोल वाहन

    इस समय दिल्ली समेत एनसीआर में ग्रेप तीन के प्रतिबंध लागू हैं। इसके तहत बीएस तीन पेट्रोल एवं बीएस चार डीजल वाहनों पर रोक लगी हुई है। बीएस चार पेट्रोल वाहन चल सकते हैं। इसके अलावा ग्रेप चार हटने के बाद अन्य राज्यों से आने वाले बीएस चार पेट्रोल युक्त हल्के वाहन (एलएमवी) भी दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।