Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी कम होने से IGI एयरपोर्ट पर 700 उड़ानों में देरी; 14 फ्लाइट्स रद

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 11:08 PM (IST)

    दिल्ली में खराब मौसम और कोहरे के कारण सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट से 14 उड़ानें रद कर दी गईं, जिनमें 6 आगमन और 8 प्रस्थान की उड़ानें थीं। लगभग 700 उड़ान ...और पढ़ें

    Hero Image

    खराब मौसम और कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में हुई देरी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। खराब मौसम व कोहरे का असर लगातार जारी है। सोमवार को आइजीआई एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 14 उड़ानें रद हुई। इनमें छह आगमन व आठ प्रस्थान की थी। वहीं विलंबित उड़ानों की बात करें तो इसकी संख्या करीब 700 रही। इनमें करीब 500 उड़ानें प्रस्थान की थी। प्रस्थान की विलंबित उड़ानों में औसतन आधा घंटा व आगमन में करीब 13 मिनट का विलंब दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बावजूद दिल्ली में सोमवार को धूप निकलने से तापमान बढ़ा है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ऊपर 21.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ऊपर 11 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है।

    सोमवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता 150 मीटर और सफदरजंग पर 350 मीटर तक रह गई। सुबह साढ़े नौ बजे तक यह स्थिति बनी रही, लेकिन उसके बाद कोहरा छंट गया और तेज धूप निकल आई। हवा में नमी का स्तर 100 से 66 प्रतिशत के बीच रहा।