सीडी कांडः केजरीवाल सरकार के बर्खास्त मंत्री की मुश्किल बढ़ी, जांच शुरू
आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार अब कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। भाजपा की शिकायत पर सेक्स सीडी कांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच शुरू कर चुकी है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार अब कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेताओं की शिकायत पर सेक्स सीडी कांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच शुरू कर रही है।
सीडी सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बृहस्पतिवार को सीडी को लेकर कमिश्नर से शिकायत की थी। यहां पर याद दिला दें कि जिसके बाद मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किया गया। भाजाप सीडी कांड में सीएम अरविंद केजरीवाल का भी इस्तीफा मांग रही है।
सेक्स सीडी पर बोले केजरीवाल, 'पार्टी में एक गंदी मछली थी हमने निकाल फेंकी'
बताया जा रहा है कि इस सीडी के सामने आने के बाद भले ही मंत्री संदीप कुमार को मुख्यमंत्री ने बर्खास्त कर दिया हो, लेकिन अब भी न तो संदीप कुमार की मुश्किलें कम होने जा रही हैं और ना ही मुख्यमंत्री की परेशानी। भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस सेक्स सीडी कांड की शुरुआती जांच करने जा रही है।
जानें, अरविंद केजरीवाल के पूर्व मंत्री संदीप की सेक्स सीडी का यह पहलू
भाजपा विधायकों ने की थी जांच की मांग
भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा और वकील विवेक गर्ग ने कल ही आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कु्मार पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।
सेक्स CD केस में बोले केजरी- 'पार्टी बंद कर दूंगा, लेकिन समझौता नहीं करूंगा'
विधायक ने ACB से अपनी शिकायत में कहा कि संदीप कुमार ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये जमाकर उसे अमेरिका खर्च किया। इसके लिए बीजेपी विधायक RTI के जरिए मिले सबूत का हवाला दे रहे हैं। भाजपा विधायक ने शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सह अभियुक्त बनाया है। इसके पीछे शिकायतकर्ताओं की दलील है कि केजरीवाल सबकुछ जानते हुए संदीप के अपराध को दबाया रखा, जो एक अपराध है।
पुलिस कमिश्नर से भी की जा चुकी है शिकायत
सीडी कांड को लेकर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता कुलदीप चहल ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचकर संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी।
केजरीवाल ने दिया कार्रवाई का भरोसा
यहां पर याद दिला दें कि सेक्स सीडी सामने आने से मचे बवाल पर अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार की करतूत पर निराशा जताई थी और तुरंत कार्रवाई का हवाला भी दिया था।
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति भी कर चुकी हैं आलोचना
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सेक्स स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिस मामले में संदीप का नाम आ रहा है, वह उसकी भर्त्सना करती हैं। स्वाति ने कहा कि संदीप को खुद को 'दलित' बताकर बचने की बजाय माफी मांगनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।