Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म खाना मांगने पर युवक का पैर तोड़ दिया,'हरियाणा होटल' में मालिक की दरिंदगी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2015 09:27 AM (IST)

    साउथ गणेश नगर स्थित एक होटल के मालिक से गर्म खाना मांगना एक युवक के लिए भारी मुसीबत बन गया। होटल मालिक ने दरिंदगी की इंतेहा करते हुए अपने स्टाफ के साथ तंदूर की गर्म सींक और बेसबॉल से उसकी जमकर पिटाई की।

    नई दिल्ली। साउथ गणेश नगर स्थित एक होटल के मालिक से गर्म खाना मांगना एक युवक के लिए भारी मुसीबत बन गया। होटल मालिक ने दरिंदगी की इंतेहा करते हुए अपने स्टाफ के साथ तंदूर की गर्म सींक और बेसबॉल से उसकी जमकर पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DELHI: फाइव स्टार होटल में विदेशी ने पकड़ा मुंबई की महिला का हाथ

    अब युवक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे लेकिन मारपीट होते देख वे निकल गए। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंडावली थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

    इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। हालांकि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शनिवार को तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। राहुल (23) अपने परिवार के साथ डी-116, साउथ गणोश नगर में रहता है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह साउथ गणेश नगर स्थित हरियाणा होटल में खाना लेने गया था।

    उसे जो खाना दिया गया, वह ठंडा था। जब उसने इसकी शिकायत होटल के मालिक किशन और गौरव से की तो उनकी बहस हो गई। किशन ने अपने कर्मचारियों व कुछ साथियों को बुला लिया। बताया जा रहा है कि उनमें से कुछ ने शराब पी हुई थी।

    सभी ने मिलकर राहुल को जमकर पीटा। उसके पेट, सीने, पैर पर तंदूर की गर्म सींक के दर्जनों जख्म हैं। आरोपियों ने बेसबॉल के बैट से उसका पैर तोड़ दिया। इसके अलावा सिर पर भी वार किए गए हैं। आरोपियों की संख्या चार से पांच थी।

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहुल को पहले एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में परिजनों ने पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह आइसीयू में है।