Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर एक और वार, 5100 महिलाओं को मिला उज्ज्वला उपहार

    By Rais Rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 28 Dec 2025 04:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में 5100 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने बताया कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुल 5100 महिलाओं को सिलेंडर व पूरा उज्ज्वला सेट वितरित किया गया।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। त्यागराज स्टेडियम में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। कुल 5100 महिलाओं को सिलेंडर व पूरा उज्ज्वला सेट वितरित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवल गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर मां-बहन के जीवन में सम्मान, स्वास्थ्य और स्वच्छता का उजाला फैलाने वाला एक सशक्त अभियान है। साथ ही प्रदूषण के खिलाफ जंग में निर्णायक भी साबित हो रहा है।

    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2014 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक देशभर में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिल चुका है। दिल्ली में भी अब तक लगभग 2.6 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

    उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना महिलाओं के चेहरे पर सुकून और आत्मसम्मान की चमक लेकर आती है। उज्ज्वला कनेक्शनों के वितरण से दिल्ली सरकार के प्रदूषण नियंत्रण मिशन को दोहरा लाभ प्राप्त हो रहा है। एक ओर लकड़ी और कोयले से जलने वाले पारंपरिक चूल्हों के धुएं से होने वाली बीमारियों से माताओं और बहनों को राहत मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

    वहीं स्वच्छ ईंधन के उपयोग से घरेलू प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी, जो दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लक्ष्य को और सशक्त करेगा। कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देकर रसोई को प्रदूषण-मुक्त बनाया जा रहा है, जो ‘पाल्यूशन-फ्री दिल्ली’ के लक्ष्य की दिशा में एक ठोस कदम है। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज भी उपस्थित रहीं।