रेलवे फाटकों पर बढ़ेगी सुरक्षा
सोनीपत के नजदीक गेटमैन के दोनों हाथ काटे जाने की घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। रेल प्रशासन भी इसे गंभीरता से लिया है। इसलिए दिल्ली मंडल ने उन रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है, जहां कर्मचारी तैनात रहते हैं। पहले चरण में 24 संवेदनशील फाटकों पर यह व्यवस्था होगी। कैमरे के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सोनीपत के नजदीक गेटमैन के दोनों हाथ काटे जाने की घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। रेल प्रशासन भी इसे गंभीरता से लिया है। इसलिए दिल्ली मंडल ने उन रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है, जहां कर्मचारी तैनात रहते हैं। पहले चरण में 24 संवेदनशील फाटकों पर यह व्यवस्था होगी। कैमरे के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
17 सितंबर को तड़के नरेला और राठधना रेलवे स्टेशन के बीच गेट नंबर-19 पर तैनात कुंदन पाठक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उनके दोनों हाथ को काट दिया था। मौके पर मौजूद उनके दोस्त को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस घटना के बाद से रेल कर्मचारियों खासकर सुनसान स्थानों पर ड्यूटी देने वाले अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने भी गेट मैन व अन्य फील्ड कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
इस वारदात के बाद रेल प्रशासन रेलवे फाटकों की सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है। दिल्ली मंडल में 24 फाटक संवेदनशील पाए गए हैं। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह का कहना है कि इन फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बाद में अन्य फाटकों पर भी सीसीटीवी लगाने की योजना है।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की तैनाती भी फाटकों पर की जाएगी। इसको लेकर रेल अधिकारियों ने हरियाणा व अन्य राज्यों की पुलिस को भी पत्र लिखा है। अधिकारियों का कहना है कि जिस फाटक पर गेटमैन पर हमला हुआ था, वहां पहले से सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसलिए जवानों की भी तैनाती जरूरी है।
कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर रेल मजदूर यूनियन ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। यूनियन के महासचिव राम विलास राम का कहना है कि प्रत्येक गेट पर तीन कर्मचारियों की तैनाती की जानी चाहिए। यदि एक कर्मचारी की तैनाती की जाती है तो उसके साथ आरपीएफ या जीआरपी का जवान भी होना चाहिए। सभी फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे भी जरूरी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।