Manish Sisodia Arrested Live: 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी, कल देशभर में AAP करेगी प्रदर्शन
Manish Sisodia Arrested Live News Updates in Hindi: मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, इसके बाद करीब उनसे आठ घंटे पूछताछ हुई और गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Manish Sisodia Arrest Live Update दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जहां करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा उनका मेडिकल भी होगा।
सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाया। वहीं, आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि 19 फरवरी (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।
मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई उन्हें सोमवार सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया का सोमवार को ही मेडिकल भी कराया जाएगा।
सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के करीब 200 जवान तैनात किए गए हैं। सिसोदिया अभी सीबीआई मुख्यालय के अंदर ही हैं। पुलिस मुख्यालय से सभी 15 जिले के डीसीपी को अपने अपने जिले में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए। राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर डीसीपी को अपने-अपने जिले में खास निगाह रखने को कहा गया।
दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मनीष सिसोदिया सबसे प्रभावशाली मंत्री हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) मनीष सिसोदिया के पास 18 मंत्रालय हैं। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तार के बाद उनके मंत्रालय भी सिसोदिया के पास ही हैं।
सिसोदिया पर दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) घोटाला मामले में कथित तौर पर जुड़ने का आरोप लगा है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। आबकारी नीति के मामले में उनसे अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) भी पूछताछ कर रही है।
प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि हमने सवाल पूछा था कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेका नहीं दे सकते थे लेकिन क्या कारण था कि बतौर शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को शराब में डुबोने के लिए ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को भी ठेका दिया?
उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि एक शिक्षा मंत्री को आबकारी नीति के लिए गिरफ्तार किया गया है, यह एक आंख खोलने वाला विषय है। मनीष जी आपने हमारे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया।
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय के साथ MLA ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहराबिया, आदिल खान के साथ कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधायक संजय सिंह और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जो भी बोलेगा ये उसके साथ यही करेंगे। दिल्ली की तरक्की कराने वालों को ये जेल में भेजेंगे। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है, यह डरनेवाली नहीं है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया साहसी व्यक्ति हैं, जो देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं। देश देख रहा है कि उन्होंने कैसे हर गरीब के बच्चे को शिक्षा देने की कोशिश की है। हम देख रहे हैं किस तरह से देश में शरीफों, ईमानदार को जेल में डाला जा रहा है।
दिल्ली के जो लोग भ्रष्टाचारी है उन्हें ये कुछ नहीं करते क्योंकि वे BJP के दोस्त हैं। मैं अभी मनीष सिसोदिया के परिवार से मिल कर आया हूं।