VIDEO: दिल्ली में गिरी एक और इमारत, दो मंजिला मकान के मलबे में दबने से मां की मौत; बेटी जख्मी
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक दो मंजिला इमारत ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। दमकल और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और एक बच्ची व महिला को मलबे से निकाला। महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी जख्मी है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

उत्तम नगर में इमारत के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करती एनडीआरएफ। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर थाना क्षेत्र स्थित हस्तसाल विहार में शुक्रवार दोपहर एक दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में मकान मालिक की पत्नी पूनम की मौत हो गई, वहीं पांच साल की बेटी नव्या मामूली रूप से घायल हो गई।
मकान के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचकर राहत बचाव के साथ-साथ घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस, एनडीआरएफ और राहत से जुड़ी अन्य एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
टीम ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। कुछ देर में बचाव दल ने मलबे से पांच साल की बच्ची और एक महिला को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में पहुंचाया। बच्ची को मामूली चोट लगी थी, वहीं महिला बेहोशी की हालत में थी।
अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिस महिला की मौत हुई है, उनका नाम पूनम है। जबकि घायल बच्ची उनकी बेटी नव्या है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए एजेंसियां मलबे हटाने का काम करने में जुट गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3:10 बजे हस्तसाल गांव उत्तम नगर में एक दो मंजिला इमारत गिरने और उसमें कुछ लोगों के दबे होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मकान गिरने की आवाज आने के बाद आस पास के लोग तुरंत भागकर वहां पहुंचे और मलबा हटाने का काम करने में जुट गए। थोड़ी ही देर में गली में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर घटनास्थल के पास घेराबंदी की। दमकल कर्मियों के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम, एंबुलेंस और सिविक एजेंसी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम तुरंत मलबा हटाने में जुट गई।
दमकल कर्मियों ने अन्य लोगों की फंसे होने की आशंका को देखते हुए मलबा को हटाने में जुटे थे। करीब 6:50 बजे मलबा हटाने का काम खत्म हो गया। मलबा के नीचे और कोई नहीं मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि मकान जर्जर हालत में था। पुलिस मकान गिरने के कारणों की जांच कर रही है।
VIDEO | A two-storey building collapsed on Friday afternoon near Holi Chowk, Uttam Nagar in Delhi. Several people were trapped under the debris. Fire, police, and NDRF teams rushed to the spot and launched rescue operations.
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) October 10, 2025
So far, a 12-year-old girl and a woman have been… pic.twitter.com/nEWWuHghGl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।