BBC Documentary Row: जेएनयू विवाद में नहीं दर्ज हुई FIR, केंद्रीय मंत्री ने बोला 'टुकड़े-टुकडे' गैंग पर हमला

JNU में मंगलवार की रात को पथराव की घटना सामने आई। पथराव ऐसे समय किया गया जब JNUSU की तरफ से PM मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यमेंट्री की स्क्रीनिंग हो रही थी। पथराव की शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी।