क्या है अवीवा बेग और रेहान वाड्रा की एजुकेशन क्वालिफिकेशन? दोनों की फोटोग्राफी जीत लेती है दिल
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने हाल ही में अवीवा बेग से सगाई की है। दोनों ही फोटोग्राफी की दुनिया में सक्रिय हैं। रेहान ने द दून स्कूल औ ...और पढ़ें

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग। जागरण
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले गांधी परिवार में अर्से बाद शहनाई बजने की खबर सामने आई तो वह आग की तरह फैल गई। दरअसल, कांग्रेस की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) ने हाल ही अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (Aviva Baig) से सगाई की है। आइए बताते हैं रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में-
राजनीति से दूर हैं रेहान वाड्रा
कला की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) राजनीति से काफी दूर हैं। खास बात यह है कि बेटे के प्रोफेशन पर मां प्रियंका गांधी वाड्रा को गर्व है। क्योंकि रेहान वाड्रा ने अपने लिए एक ऐसा रास्ता चुना है, जहां शब्दों से ज्यादा उनकी तस्वीरें बोलती हैं।

अवीवा बेग के साथ रेहान वाड्रा।
रेहान वाड्रा ने 10 साल की उम्र से ही कला की दुनिया में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया था। तब से ही वे कैमरे के जरिए दुनिया को देख और कैद कर रहे हैं। वन्यजीव (Wildlife), स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी ने उनकी विशेषज्ञता बखूबी बयां किया है। वेबसाइट और उनके साक्षात्कारों से स्पष्ट होता है कि वे अपनी कला में स्मृति (Memory), अनुभव (Experience) और मानवीय भावनाओं के गहरे पहलुओं को उकेरते हैं।
लंदन से पढ़े हैं रेहान वाड्रा
रेहान वाड्रा ने अपनी स्कूली पढ़ाई द दून स्कूल (देहरादून) से की है। इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पॉलिटिक्स (Politics) में एसओएएस (SOAS) यूनिवर्सिटी, लंदन से पूरी की है।
दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग (Aviva Baig) एक अच्छी फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। उनकी फोटोग्राफी ऐसी हैं कि जो भी देखें, दिल बाग-बाग हो जाए। अवीवा बेग ने मेथड गैलरी (2023) के साथ 'यू कैन नॉट मिस दिस', इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम (2023) के हिस्से के तौर पर 'यू कैन नॉट मिस दिस', द कोरम क्लब 'द इल्यूसरी वर्ल्ड' (2019) और इंडिया डिजाइन ID, K2 इंडिया (2018) में अपनी तस्वीरें दिखाई हैं।

(रेहान वाड्रा, इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर)
दिल्ली से हुई अवीवा बेग की पढ़ाई
अवीवा बेग ने दिल्ली के मशहूर मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अवीवा बेग ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। हालांकि, रेहान वाड्रा ने उच्च शिक्षा लंदन से हासिल की है।

अवीवा बेग, इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर।
फोटोग्राफी में भी अव्वल हैं अवीवा बेग
अवीवा बेग की फोटोग्राफी एक नंबर है। वैसे यह कहने की जरूर नहीं, इसका अंदाजा तो आप फोटो देखकर ही लगा सकते हैं।

(अवीवा बेग के इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर)
हमने अवीवा बेग के इंस्ट्राग्राम से कुछ फोटो लेकर ली हैं, जिन्हें नीचे देख सकते हैं।
(अवीवा बेग के इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर)

Source- raihanrvadra.com (Official Website)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।