एयरपोर्ट पर स्वचालित ट्रे रिटर्न सिस्टम शुरू
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर यात्रियों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर यात्रियों के हैंड बैगेज की जांच के लिए अत्याधुनिक स्वचालित मशीन शुरू की गई है। स्वचालित ट्रे रिटर्न सिस्टम नाम की मशीन कई कोणों से हैंड बैगेज की जांच कर रही है। इसके कारण विमान यात्रा के दौरान प्रतिबंधित अथवा अवैध चीजों की पहचान आसान होगी और उन्हें विमान में ले जाने से रोका जा सकेगा। साथ ही इससे हैंड बैगेज की जांच जल्दी होने से यात्रियों को बेवजह इंतजार भी नहीं करना पड़ रहा है। इससे पहले की तुलना में लगने वाले समय से 40 फीसद तक समय की बचत हो रही है। इसे अभी टर्मिनल तीन पर लगाया गया है।
डायल के सीईओ आइ. प्रभाकर राव ने बताया कि यह सिस्टम अन्य देशों के एयरपोर्ट पर भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। यह कदम आइजीआइ एयरपोर्ट को डिजिटल व स्मार्ट बनाने के लिए उठाया गया है। इसमें सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी आसानी होगी। हमारा प्रयास यात्रियों को सुरक्षित व बेहतर सेवा देने का है। पिछले महीने से ही इसका ट्रायल चल रहा था।
स्वचालित ट्रे रिटर्न सिस्टम कैसे करता है काम : स्वचालित ट्रे रिटर्न सिस्टम अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन है। इसके भीतर हैंड बैगेज अथवा सामान के पहुंचते ही उस पर अलग-अलग कोणों से एक्स-रे किरणें पड़ती हैं। यदि उसमें कोई प्रतिबंधित चीज होती है तो उसकी पहचान पहले से ज्यादा सटीक तरीके से होती है। बैग चेकर स्क्रीन पर हैंड बैगेज में प्रतिबंधित सामान की स्पष्ट छवि भी देख सकते हैं। समय पर संदिग्ध सामान की पहचान होने पर उसे विमान में ले जाने से रोका जा सकता है। यही नहीं इसके आउटपुट रोलर पर दो कंवेयर बेल्ट लगे हैं। हैंड बैगेज में संदिग्ध सामान होते ही वह मुख्य बेल्ट से हटकर अन्य बेल्ट पर चला जाता है। वहां लगी स्क्रीन में यह सुविधा है कि हैंड बैगेज में रखी प्रतिबंधित चीज की छवि यात्री खुद भी देख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।