Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाईकर्मी होता है नगर निकाय का पहला सिपाही: अरुणिमा सिन्हा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 09:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जब मेरे जैसी एक दिव्यांग लड़की धरती की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ

    सफाईकर्मी होता है नगर निकाय का पहला सिपाही: अरुणिमा सिन्हा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जब मेरे जैसी एक दिव्यांग लड़की धरती की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़कर फतह कर सकती है तो क्या नई दिल्ली के लोग स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में दिल्ली को पहले पायदान पर नहीं पहुंचा सकते हैं। यह बात विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के खान मार्केट स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में एनडीएमसी के 400 से अधिक सफाईकर्मी मौजूद रहे। अरुणिमा ने कहा कि किसी भी नगर निकाय या संस्थान में सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान का पहला सिपाही होता है, जो नगर की स्वच्छता, उसकी देख-रेख और उसके सुंदरीकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नई दिल्ली के लोगों की साफ-सफाई और सामुदायिक स्वास्थ्य आदतों एवं अभिरुचियों की सकारात्मक तस्वीर पूरे विश्व में प्रतिबिंबित होती है।

    वहीं, इस अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पालिका परिषद क्षेत्र को सौ फीसद कूड़ा रहित कॉलोनी बनाना है। अब तक एनडीएमसी 330 जनशौचालय परिसर बना चुकी है और 63 जनशौचालय परिसर निर्माणाधीन है, जो इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएंगे। यह सभी शौचालय गूगल टॉयलेट लोकेटर और मोबाइल एप एनडीएमसी311 पर खोजे जा सकते हैं। इन्हीं प्रयासों से नई दिल्ली देश का पहला खुले में शौच करने से मुक्त शहर बन सकेगा।