बेटे की जिंदगी के लिए मां-बाप ने बेच दी अपनी किडनी, यूं हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि किडनी बेचने से पत्नी नीलू को 41 लाख और पति उमेश को 31 लाख रुपये मिले थे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। किडनी रैकेट में खुलासे के बाद इंसानियत भी शर्मसार होती नजर आ रही है। किडनी रैकेट मामले में गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों ने लोन चुकाने के लिए अपनी किडनी बेची। दंपती का कहना है कि उन्होंने यह लोन अपने बेटे का ऑपरेशन कराने के लिए लिया था।
दिल्लीः इंडोनेशिया और श्रीलंका से भी जुड़े हैं किडनी रैकेट के तार
पत्नी की महंगी तो पति की किडनी बिकी सस्ती
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि किडनी बेचने से पत्नी नीलू को 41 लाख और पति उमेश को 31 लाख रुपये मिले थे।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड टी. राजकुमार राव और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। किडनी रैकेट में अब तक कुल 9 गिरफ्तार हो चुके हैं।
यूं हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस को किड़नी रैकेट का पता पहली बार इस रैकेट का पता तब चला, जब एक दंपती आपसी झगड़े की शिकायत लेकर अस्पताल के सामने मौजूद सरिता विहार थाने में पहुंचा। पुलिस की माने तो दोनों किडनी के बंदरबांट के धंधे के मोहरे थे और दोनों के बीच किडनी की खरीद-फरोख्त की रकम को लेकर ही लड़ाई हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।