Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली AIIMS में मरीजों का इलाज शुरू होने से पहले ही इम्तिहान; PHOTOS देख आंखें हो जाएंगी नम!

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 07:58 AM (IST)

    दिल्ली एम्स के बाहर मरीज और तीमारदार कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में इलाज के लिए पर्चा बनवाने और अपॉइंटमेंट लेने के लिए खुले आसमान के नीचे इंतजार कर रह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एम्स के बाहर पर्चे के लिए कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे लाइन लगाए मरीज और तीमारदारएम्स प्रशासन द्वारा बनाए गए आश्रय सदन में ठंड से दूर आराम करते मरीज और तीमारदार। जागरण


    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। घने कोहरे और शरीर को चीरती ठंडी हवा के बीच एम्स के मुख्य गेट के बाहर शुक्रवार तड़के तीन बजे जमीन पर कंबल बिछाए मरीज और उनके तीमारदार बैठे हैं। कोई करवट बदल रहा है तो कोई दर्द से कराह रहा है, तो नींद से लड़ते हुए सुबह होने का इंतजार कर रहा है।

    एम्स में इलाज कराने के लिए पर्चा और अप्वाइंटमेंट के लिए मरीजों व तीमारदारों की परीक्षा इसी तरह हर सुबह कड़ाके की ठंड में होती है। एम्स प्रशासन ने मरीजों और तीमारदारों के लिए आश्रय सदन की व्यवस्था की है, जहां करीब 1500 बेड हैं, लेकिन विडंबना है कि अप्वाइंटमेंट पाने को कतार में बने रहने के लिए लोगों को आश्रय छोड़कर खुले आसमान के नीचे ठंडी फर्श पर बैठना या लेटना पड़ता है।

    बलिया से आए एक मरीज के परिजन अनादि शर्मा बताते हैं कि आश्रय सदन है, लेकिन वहां गए तो लाइन छूट जाएगी। इलाज चाहिए, इसलिए ठंड सहनी पड़ रही है।

    67509106

    एम्स के बाहर पर्चे के लिए कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे लाइन लगाए मरीज और तीमारदारएम्स प्रशासन द्वारा बनाए गए आश्रय सदन में ठंड से दूर आराम करते मरीज और तीमारदार। जागरण

    नंगी फर्श बर्फ की तरह ठंडी है। कहीं बुजुर्ग शरीर समेटकर लेटे हैं, तो कहीं महिलाएं बच्चों को सीने से लगाए ठंड से बचाने की कोशिश कर रही हैं। बिहार के दरभंगा जिले से आए एक बुजुर्ग मरीज धीमी आवाज में कहते हैं कि नाम मत लिखिए, डर लगता है। इलाज अटक गया तो क्या करेंगे‌, यहां तो बीमारी से पहले पर्चे की लाइन में ही ठंड मार डाल रही है।

    आसपास बैठे लोग चुप रहते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर छाया दर्द और ठंड की मार सब कुछ कह देती हैं। रात के समय पर्चे के लिए कोई औपचारिक टोकन या स्पष्ट व्यवस्था नहीं दिखती है। लोग आपस में कागज पर नंबर लिखकर, कंबल या चादर रखकर अपनी जगह तय करते हैं।

    67509110

    देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद सरकारी अस्पतालों में शुमार एम्स पर लोगों का भरोसा ही उन्हें शीतलहर, तेज हवा और कड़ाके की ठंड में भी यहां खींच लाता है। लेकिन अस्पताल के बाहर की यह तस्वीर राष्ट्रीय राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा सवाल खड़ा कर रही है कि क्या इलाज की शुरुआत खुले आसमान के नीचे, कांपती रातों और ठंडी फर्श से ही होनी चाहिए।

    67509111

    यह भी पढ़ें: लूट के मामले में दिल्ली HC ने बरी के आदेश में दखल से किया इनकार, डबल प्रिजम्पशन ऑफ इनोसेंस का सिद्धांत दोहराया