Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली के आदर्श नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, पैदल जा रही महिला से मोबाइल फोन झपटकर फरार हुए आरोपी

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    दिल्ली के आदर्श नगर में एक महिला शिल्पा से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया। यह घटना 23 दिसंबर की शाम को लॉर्ड कृष्णा रोड पर हुई, जब महिला ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। थाना आदर्श नगर क्षेत्र में पैदल जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया। पीड़िता कुछ समझ पाती, इससे पहले आरोपित फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर आगर्शन नगर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पीड़िता शिल्पा जहांगीरपुरी में परिवार के साथ रहती हैं। जो आदर्श नगर स्थित कई घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। पुलिस को दी शिकायत में शिल्पा ने बताया कि वह 23 दिसंबर की शाम करीब छह बजे काम खत्म कर आदर्श नगर स्थित लार्ड कृष्णा रोड से मोबाइल पर अपने पति से बात करते हुए जा रही थी।

    तभी पीछे से एक काले रंग की बाइक पर दो युवक आए, पीछे बैठे शख्स ने उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती, इससे पहले आरोपित राजन बाबू रोड की ओर तेजी से भाग गए। उन्होंने शोर भी मचाया, तब तक देर हो चुकी थी।

    आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन

    शिल्पा ने बताया कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक ने हुडी पहना हुआ था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपितों का पता लगा लेगी।