Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रदूषण को लेकर AAP ने LG सक्सेना पर किया 'गजनी' वाला तंज, निकाला पोस्टर

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 11:09 PM (IST)

    दिल्ली के प्रदूषण पर राजनीतिक खींचतान के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने एलजी वीके सक्सेना पर 'गजनी' फिल्म के पोस्टर के साथ तंज कसा। आप ने एक्स पर एक संपा ...और पढ़ें

    Hero Image

    आप ने एलजी सक्सेना पर गजनी वाला तंज कसा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण पर चल रही राजनीतिक रस्सकशी के बीच आप ने गुरुवार को एक्स पर एलजी वीके सक्सेना की एक संपादित पोस्टर साझा किया। पोस्टर में आमिर खान अभिनीत फिल्म 'गजनी' के पोस्टर में सक्सेना का चेहरा लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद हो कि इस फिल्म का किरदार अल्पकालिक स्मृति हानि से पीड़ित था। आप ने कहा कि सक्सेना यह भूल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में सत्ताधारी सरकार है और प्रदूषण संकट को हल करना भी उसी की जिम्मेदारी है।

    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में एलजी ने दिल्ली के प्रदूषण पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें और उनकी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।