Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर भीख मंगवाने और बेचने की योजना बनाने वाली महिला गिरफ्तार

    By Jagran News NetworkEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:50 PM (IST)

    चांदनी महल पुलिस ने 18 जून को अगवा हुई चार साल की बच्ची को अपहरणकर्ता बरखा से सकुशल बरामद कर लिया है। बरखा ने बच्ची से भीख मंगवाने और उसे बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गुप्त सूचना के आधार पर बरखा को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की चांदनी महल थाना पुलिस की टीम ने एक चार साल की एक मासूम बच्ची को महिला अपहरणकर्ता से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची को 18 जून को चांदनी महल इलाके से अगवा कर लिया गया था। आरोपित महिला की पहचान बरखा के रूप में हुई है, जिसने बच्ची से भीख मंगवाने और बड़े होने पर उसे बेचने की योजना बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची का उस समय अपहरण हुआ था जब उसकी मां पीने का पानी लाने के लिए घर से बाहर गई थी और बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर से निकली थी। थोड़ी देर बाद वह लापता हो गई। जब काफी ढूंढने के बाद उसका कुछ पता नहीं चल तो बच्ची के पिता ने चांदनी महल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    पूरे इलाके के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

    उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वालसन के निर्देशन में इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद और सब-इंस्पेक्टर आकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पूरे इलाके के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

    फुटेज से पता चला कि बच्ची अकेले संचार भवन के पास दिल्ली गेट की ओर जाती दिखी थी। जांच के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक महिला बच्ची को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बेहटा गांव ले गई है। पुलिस टीम तुरंत बाराबंकी रवाना हुई। वहां पता चला कि आरोपित महिला बच्ची को लेकर आई थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह दिल्ली लौट गई।

    पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर सादे कपड़ों में टीमें तैनात कीं

    इसके बाद पुलिस ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर सादे कपड़ों में टीमें तैनात कीं। शनिवार सुबह बरखा को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हुए देखा गया। वह बच्ची को लेकर शांति वन रेड लाइट के पास छिपने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बरखा ने अपना अपराध कबूल किया। बच्ची को बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।