Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक के लेटरहेड पर निवास प्रमाण पत्र

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2012 10:42 PM (IST)

    एस.के.गुप्ता, नई दिल्ली

    देश की सुरक्षा में जरा सी लापरवाही का खामियाजा जहां सुरक्षार्मियों व आम लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। वहीं नेता हैं कि सुधरने का नाम नहीं लेते। आधार (यूआइडी) कार्ड आने वाले समय में न केवल किसी भी व्यक्ति की राष्ट्रीय पहचान दर्शाएगा, बल्कि कई प्रकार के कार्यो में भी काम आएगा। जिसे बनवाने के लिए निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। ऐसे में विधायक अपने लेटरहेड पर निवास प्रमाण पत्र का खाका छपवाकर, बिना व्यक्ति का नाम और पता भरे ही उसे मोहर व हस्ताक्षर के साथ जारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला दैनिक जागरण के संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद किया। दिल्ली विधानसभा के बाहर संवाददाता ने एक व्यक्ति के हाथ में चांदनी चौक के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के चार-पांच लेटरहेड देखे जिनमें से एक भरा हुआ था और बाकी सारे खाली थे। संवाददाता ने उस व्यक्ति से लेटरहेड दिखाने को कहा तो उसने अपने नाम का भरा हुआ निवास प्रमाण पत्र दिखाया और कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए यह विधायक से बनवाकर लाया है। जिसे वह जमा कराने जा रहा है। दूसरे हाथ में पकडे़ अन्य लेटरहेड को वह दिखाने से कतरा रहा था। जब अन्य लेटरहेड उसके हाथ से लेकर देखे तो हरेक पर फोटो चिपके हुए थे। फोटो पर पर विधायक की मोहर भी लगी थी। साथ ही उसपर जहां विधायक का नाम लिखा था वहां मोहर लगाकर उसके बीच मे हस्ताक्षर भी किए हुए थे, लेकिन संबंधित बच्चे और महिला का विवरण खाके में नहीं भरा था। इस तरह विधायक के हस्ताक्षर और मोहर लगे लेटरहेड का कोई आतंकी कितना गलत उपयोग कर सकता है?

    जब विधायक प्रहलाद सिंह साहनी से बात की तो उन्होंने कहा कि अपने जान-पहचान वालों को ही वह लेटरहेड पर निवास प्रमाण पत्र बनाकर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा उनके हस्ताक्षर ऐसे हैं कि कोई उन्हें आसानी से नहीं कर सकता। इस पर संवाददाता ने उन्हें लेटरहेड पर पीएसएस लिखकर किए गए हस्ताक्षर की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर नकली हैं। वह इसकी जांच कर पुलिसिया कार्रवाई कराएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर