अस्पतालों में 70 फीसद बेड खाली: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार को साफ तौर पर अब तक कम्युनिटी में कोरोना के संक्रमण की बात स्वीकार कर लेनी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार को साफ तौर पर अब तक कम्युनिटी में कोरोना के संक्रमण की बात स्वीकार कर लेनी चाहिए थी। बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं। देश भर में लाखों लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। दिल्ली के सीरो सर्वे में भी 25 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब हुआ कि करीब 50 लाख लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। फिर भी कम्युनिटी संक्रमण की बात स्वीकार करने में पता नहीं क्या परेशानी है? केंद्र सरकार ही यह बता सकती है। अस्पतालों में भी कोरोना के इलाज के लिए आरक्षित 70 फीसद बेड खाली पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अस्पतालों में 30 फीसद बेड भरे हुए हैं। शेष बेड खाली हैं। ऐसा लग रहा है कि एक-डेढ़ माह पहले संक्रमण चरम पर पहुंच गया। अब संक्रमण थोड़ा कम हुआ है। फिर भी मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि भीड़ बढ़ने से संक्रमण फिर बढ़ जाए। एक संक्रमित व्यक्ति की गलती के कारण 100 लोग संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग मास्क पहन भी रहे हैं। मास्क लगाने से संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। अक्टूबर के अंत तक आएगी चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से प्लाज्मा दान के लिए लोग कम आ रहे हैं, लेकिन प्लाज्मा दान बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चौथे सीरो सर्वे के लिए दो दिन में सैंपल लेने का काम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 10 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी। इस तरह महीने के अंत तक चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।