Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 2 सप्ताह में बदल जाएगा लोगों का सफर, पढ़िये- पूरी डिटेल

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 10:32 AM (IST)

    Delhi Meerut Expressway News Update दोपहिया वाहन और आटो का आवागमन प्रतिबंधित है। इनके गुजरने पर जुर्माना लगाया जाएगा। टोल वसूली दो हफ्ते में शुरू हो सकती है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दरों में मामूली संशोधन भी हो सकता है।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 2 सप्ताह में बदल जाएगा लोगों का सफर, पढ़िये- पूरी डिटेल

    नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब मुफ्त का सफर जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए जारी टेंडर में टैक्स की संभावित दर जारी की गई हैं। टैक्स की दर निजी वाहनों के लिए 2.34 रुपये प्रति किमी और व्यावसायिक वाहनों के लिए 3.76 रुपये से लेकर 15.06 रुपये प्रति किमी तय की गई है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए कार चालकों को 140 रुपये और व्यावसायिक वाहन के चालकों को 225 रुपये से लेकर 900 रुपये तक देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं होगा कैश लेन

    दोपहिया वाहन और आटो का आवागमन प्रतिबंधित है। इनके गुजरने पर जुर्माना लगाया जाएगा। टोल वसूली दो हफ्ते में शुरू हो सकती है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दरों में मामूली संशोधन भी हो सकता है। नोएडा के लोगों के लिए एंट्री प्वाइंट इंदिरापुरम होगा और डीएमई पर नकद भुगतान की सुविधा नहीं मिलेगी। यहां से गुजरने को फास्ट टैग होना जरूरी है।

    चिपियाना आरओबी की छह लेन खुलीं

    मंगलवार रात को चिपियाना बुजुर्ग पर बन रहे नए आरओबी की सभी छह लेन खोल दी गईं। चार लेन पर दिल्ली जाने वाले वाहन गुजारे जा रहे हैं और दो लेन पर दिल्ली से आने वाले वाहनों को गुजारा जा रहा है। नए आरओबी के खुलने के बाद भी बुधवार को भारी जाम लगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए अभी भी बाटलनेक की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की छह लेन और एनएच-9 की आठ लेन के वाहनों के लिए यहां चार लेन का पुराना आरओबी था। छह लेन और चार लेन के दो नए आरओबी प्रस्तावित किए गए थे। छह लेन का आरओबी बनकर तैयार हो गया है।

    मुदित गर्ग (परियोजना निदेशक, एनएचएआइ) का कहना है कि टोल वसूली के लिए 26 अगस्त तक टेंडर डालने थे। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर टोल वसूली शुरू हो जाएगी। इसमें दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।

     दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले केंद्रीय मंत्री ने लिखी शानदार शायरी, आप भी पढ़िये

    comedy show banner
    comedy show banner