Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Red Fort Violence: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने उपद्रवियों को भेजा था लाल किला

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 09:04 AM (IST)

    मुकरबा चौक पर बैरिकेड तोड़ने से पहले साक्षात्कार के दौरान जब पंधेर से पूछा गया कि काफी लोग बाहरी रिंग रोड पर पहुंच गए हैं उनके लिए आगे का क्या आदेश है ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर- फाइल फोटो: जागरण

    बाहरी दिल्ली [सोनू राणा]। गणतंत्र दिवस पर मुकरबा चौक के पास लगाए गए बैरिकेड के नजदीक यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने ट्रैक्टर परेड में शामिल उपद्रवियों को लाल किले में जाने की अपील की थी। इस बात की पुष्टि एक वायरल वीडियो में हुई है। दरअसल, मुकरबा चौक पर बैरिकेड तोड़ने से पहले साक्षात्कार के दौरान जब पंधेर से पूछा गया कि काफी लोग बाहरी रिंग रोड पर पहुंच गए हैं, उनके लिए आगे का क्या आदेश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर पंधेर ने कहा कि लाल किले में जाकर बैठ जाओ, वहीं पर ही हम बैठकर बात करेंगे। हालांकि अब पंधेर सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने लाल किले में जाने के लिए नहीं कहा था। पंधेर के इशारे पर ही मुकरबा चौक के बैरिकेड तोड़े गए थे और उपद्रवी लाल किले की ओर बढ़ गए थे। वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया।

    पंधेर ने ही किया था रिंग रोड पर परेड निकालने का एलान

    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पुलिस की ओर से दिए गए रूट पर ट्रैक्टर परेड निकालना चाहते थे, लेकिन सरवन सिंह पंधेर व कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने ही बैरिकेड तोड़कर दिल्ली में परेड निकालने की जिद की थी। इसके बाद ही हजारों की संख्या में ट्रैक्टर बैरिकेडों को तोड़कर दिल्ली में प्रवेश कर गए थे।

    यूट्यूब चैनलों की चालबाजी

    इस समय कृषि कानूनों का मुद्दा सुर्खियों में है। ऐसे में सैकड़ों यूट्यूब चैनल सिंघु बार्डर के वीडियो डाल लोकप्रियता बटोर रहे हैं, वे प्रदर्शन के वीडियो बनाकर फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी शेयर करते रहते हैं। कई यूट्यूब चैनलों के कर्मचारी जानबूझकर ऐसे वीडियो बना रहे हैं जिनसे मामले को भड़काया जा सके। वे पुलिस व भाजपा को भी निशाना बना रहे हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो