Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तेंदुआ देखा जाने से हड़कंप, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया पकड़ने का आदेश

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 11:15 AM (IST)

    Leopard In Delhi कैलाश गहलोत के सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि नजफगढ़ में रघुनाथ मंदिर के पास तेंदुआ कई बार देखा गया है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेंदुआ एक संरक्षित जंगली जानवर है ।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के वन मंत्री कैलाश गहलोत ने वन विभाग के अधिकारियों को नजफगढ़ इलाके में तेंदुआ पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अगर वे तेंदुए को देखें तो घबराएं नहीं और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि तेंदुआ एक संरक्षित जंगली जानवर है, इसलिए उस पर कोई हमला न करे। कैलाश गहलोत के सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में लिखे पत्र में आगाह किया है कि नजफगढ़ में रघुनाथ मंदिर के पास तेंदुआ कई बार देखा गया है। इस कारण स्थानीय नागरिकों में भय है। ऐसे में वन विभाग की रेस्क्यू टीमों को तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की क्षति होने से बचाया जा सके। इस पत्र के आधार पर वन विभाग की टीम अब तेंदुआ पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है। दो वर्ष पहले उत्तर पूर्व दिल्ली में तेंदुआ पाया गया था, जिसे लगभग महीने भर की मशक्कत के पकड़ा जा सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो