DDA Housing Scheme 2021: लॉन्च हुई 1350 फ्लैटों की योजना, जानें- आवेदन की अंतिम तारीख और पूरी प्रक्रिया
DDA Housing Scheme 2021 द्वारका सेक्टर-16 सेक्टर-19 जसोला मंगलापुरी और रोहिणी में फ्लैट के लिए लोग 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इतने बड़े साइज के फ्लैट डीडीए पहले नहीं लाया।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना शनिवार सुबह लॉन्च कर दी गई। डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में इसे ऑनलाइन लॉन्च किया। 1350 फ्लैटों की इस योजना में शामिल फ्लैट जसोला, वसंत कुंज, द्वारका और मंगलापुरी में बनाए गए हैं। इनमें 254 एचआइजी, 757 एमआइजी, 52 एलआइजी और 291 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। योजना की एक खास बात यह भी है कि इसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से सीधे जोड़ा गया है, ऐसे में उपभोक्ता इसका भी लाभ उठा सकते हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 1350 फ्लैट की इस योजना में फ्लैटों की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी। प्राइम लोकेशन पर बड़े साइज के फ्लैट भी मिलेंगे, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। द्वारका सेक्टर-16, सेक्टर-19, जसोला, मंगलापुरी और रोहिणी में फ्लैट के लिए लोग 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इतने बड़े साइज के फ्लैट डीडीए पहले कभी नहीं लाया। इस योजना में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के फ्लैट भी एलआइजी फ्लैट के समान अलग बेडरूम वाले होंगे।
आवेदन के लिए शर्तें
- आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
 - आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
 -  
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय 3 लाख तक और परिवार की आय 10 लाख रुपये से ज्यादा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
 
वहीं, ये तीनों शर्त पूरी करने वाले आवेदक ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
डीडीए वेबसाइट पर आवास योजना-2021 के विकल्प पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें आवेदनकर्ता को नाम, मोबाइल नंबर, पता समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आवेदक का अकाउंट खुल जाएगा, जिसके बाद वह इस नई आवासीय योजना में आवेदन कर सकेगा। इसके बाद आनलाइन लॉटरी से आवासीय योजना के फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
यहां जानिये फ्लैटों की कीमत
- द्वारका सेक्टर 19बी, पाकेट-3 में 352(2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनका साइज 119.66 से 129.98 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपये से 1 करोड़ 24 लाख रुपये तक है।
 - द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 में 348 फ्लैट है। इनका साइज 121.35 से 132.77 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख रुपये है।
 - वसंत कुंज ब्लाक-बी में 4 (2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनका साइज 78.01 वर्ग मीटर से 93.61 वर्ग मीटर हैं। इनकी कीमत 66 लाख से 85 लाख रुपये के करीब है।
 - जसोला में 2 करोड़ 14 लाख रुपये का फ्लैट जसोला में 215(3बीएचके/एचआइजी) फ्लैट योजना में आएंगे। इनका साइज 162.41 से 177.26 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है।
 - वसंत कुंज में 13 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनका साइज 110.86 से 115.15 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 172 लाख रुपये है।
 - वसंत कुंज में ही 2 (2 बीएचके/एचआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 97.23 लाख से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के करीब है।
 

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।