Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त ने दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- कोरोना के कठिन दौर में आपने दिखाया हौसला

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 01:59 PM (IST)

    पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुराना वर्ष चुनौतीपूर्ण था। कोरोना महामारी के बीच कार्य से पुलिस कर्मियों पर मानसिक और शारीरिक दबाव बना हुआ था। इस स्थिति के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कर्मियों की बेहतरी के लिए कई काम किए गए।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस के मुखिया एस.एन. श्रीवास्तव। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस के मुखिया एस.एन. श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उनके आगे बढ़ने की कामना की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुराना वर्ष चुनौतीपूर्ण था। कोरोना महामारी के बीच कार्य से पुलिस कर्मियों पर मानसिक और शारीरिक दबाव बना हुआ था। इस स्थिति के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कर्मियों की बेहतरी के लिए कई काम किए गए। पुलिसकर्मियों का कल्याण ही उनकी प्राथमिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि कोरोना काल में 7612 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए। हालांकि ठीक होकर बाद में 7424 कर्मियों ने दोबारा से अपनी ड्यूटी शुरू की। इस दौरान विभाग ने कोरोना से अपने 32 साथियों को खो दिया। वहीं, 231 कर्मियों की प्राकृतिक मौत, 44 की आकस्मिक मृत्यु हुई। जबकि 14 कर्मियों ने अलग-अलग वजह से आत्महत्या की।

    दरअसल कठिन परिस्थिति में पुलिसकर्मी काम करते हैं। इस कारण से कर्मियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका ध्यान रखना आवश्यक है। इसके मद्देनजर कर्मियों को स्वस्थ्य रखने के लिए पुलिस कॉलोनियों में सात वेलनेस सेंटर खोले गए हैं।

    वहीं, बैंक द्वारा उन्हें बेहतर बीमा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसी बीच उत्साहवर्धन के लिए अनुकरणीय कार्यों के लिए 135 कर्मियों को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिए जाने के अलावा उन्हें अन्य पुरस्कार और सम्मानित प्रदान किया गया। यही नहीं करीब 190 को अनुकंपा के आधार पर विभाग में नियुक्त किया गया। इससे 190 पुलिस परिवारों की मदद मिलेगी।

    उधर दिल्ली में बेहतर पुलिसिंग के लिए नए-नए प्रयास किए गए। जांच के स्तर को बढ़ाने के लिए फॉरेंसिक और साइबर कंसल्टेंट्स को काम पर रखने की प्रक्रिया जारी है। तकनीक का अच्छा उपयोग करते हुए बीट ऑफिसर्स को ई-बीट बुक्स प्रदान की गई हैं। निगरानी प्रणाली में भी सुधार किया गया है। दिल्ली पुलिस ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन मीडिया पर सक्रिय है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो