कपिल गुर्जर को पार्टी में शामिल करने के चंद घटों बाद भाजपा ने निकाला, AAP ने कहा ये बड़ी बात
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन चलाने वाले और उसमें गोली चलाने वाले लोग अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे साफ हो गया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सिर्फ फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल खराब किया था।
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। शाहीन बाग आंदोलन स्थल के पास पिछले साल फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को भाजपा ने शामिल करने के चंद घंटे बाद ही पार्टी से बाहर का रास्ता का दिखा दिया। ऐसा सोशल मीडिया पर भारी विरोध के चलते किया। वहीं, कपिल गुर्जर के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन चलाने वाले और उसमें गोली चलाने वाले लोग अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे साफ हो गया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सिर्फ फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल खराब किया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा किया था और भाजपा ने उसे सांसद संजय सिंह का करीबी बताया था। साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कपिल गुर्जर को आतंकवादी बताया था और आम आदमी पार्टी पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया था।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने तमाम विकास के मुद्दों को छोड़कर अपना पूरा चुनाव केवल शाहीन बाग के मुद्दे पर केंद्रित किया था और दिल्ली का पूरा माहौल सांप्रदायिक कर दिया था। हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय में एक-दूसरे के प्रति जहर घोला जा रहा था।
उन्होंने कहा कि सब ने देखा और भाजपा के लोगों ने खुद प्रेसवार्ता करके कहा था कि शाहीन बाग आंदोलन के बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कल एक और खबर सामने आई है कि कपिल गुर्जर जिन्होंने पिस्तौल दिखाकर शाहीन बाग में ¨हसा फैलाने की कोशिश की थी, उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि शाहीन बाग में आंदोलन कराने वाले और आंदोलनकारियों पर पर गोली चलाने वाले, दोनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।