Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: शादी से इन्कार करने पर शादीशुदा युवक ने मां-बेटी पर बरसाई थीं गोलियां, आरोपित की तलाश जारी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 05:32 PM (IST)

    मानसरोवर पार्क इलाके में बिलाल नाम के शख्स ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर मां-बेटी पर गोलियां चलाई थी। बिलाल पहले से ही शादीशुदा है। वह महक से दूस ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोली की शिकार महक की फाइल फोटोः सौ. परिजन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मानसरोवर पार्क इलाके में एक सिरफिरे शादीशुदा आशिक ने दूसरी शादी की चाहत पूरी न होने पर घर में घुसकर मां-बेटी पर गोलियां बरसाई थीं। गोलियां लगते ही शमा खान मौके पर ढेर हो गई थी, जबकि उनकी बेटी मेहेद उर्फ महक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शमा खान सिविल डिफेंस वालंटियर थीं, उनकी तैनाती राधू प्लेस स्थित बिजली दफ्तर में थी। बिलाल नाम का युवक शमा की बेटी मेहेद से शादी करना चाहता था, जबकि मां-बेटी इसके खिलाफ थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार रात को वह मेहेद का हाथ मांगने के लिए शमा के घर पहुंचा, जब उन्होंने शादी के इन्कार किया तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बिलाल की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

    पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंगलवार को जीटीबी अस्पताल में शमा का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। शमा के रिश्तेदार खालिद ने बताया कि सोमवार रात को बिलाल शमा के घर पहुंचा, वह उनसे मेहेद का हाथ मांगने लगा। जबकि बिलाल पहले से ही शादीशुदा है और उसके कई बच्चे हैं। शमा ने शादी के लिए मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर गुस्से में बिलाल ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

    इसके बाद वह घर से चला गया, करीब दो मिनट के बाद वह अपने दो साथियों के साथ फिर से शमा के घर पहुंचा। सबसे पहले गोली मेहेद के गोली मुंह पर मारी, गोली आरपार हो गई। जब उन्हें बचाने के लिए शमा आगे आईं तो बिलाल ने बिल्कुल पास से उनके गले व अन्य हिस्सों पर गोलियां मार दी। वारदात के वक्त परिवार के दूसरे लोग भी घर में थे, उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद बिलाल और उसके साथी मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि बिलाल पर पहले से कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो