Delhi Coronavirus News Update: इन 3 प्रमुख बाजारों पर दिखाई देने लगा है कोरोना संक्रमण का असर
क्षिणी दिल्ली की नामी मार्केट सरोजनी नगर लाजपत नगर आइएनए व ग्रेटर कैलाश मार्केट में सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ दिखाई देने ल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ जैसे भीड़ भाड़ वाले त्योहारों के खत्म होने के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर अब दिल्ली के प्रमुख बाजारों पर भी दिखाई देने लगा है। दरअसल, दक्षिणी दिल्ली की नामी मार्केट सरोजनी नगर, लाजपत नगर, आइएनए व ग्रेटर कैलाश मार्केट में सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ दिखाई देने लगती थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोग अब बाजारों से दूरी बनाने लगे हैं। मार्केट एसोसिएशन लगातार कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन कर पूरी सतर्कता बरतने का प्रयास भी कर रहे हैं। बावजूद इसके खरीदारी की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए मार्केट के प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। सड़क पर बिक्री करने वाले दुकानदारों को हटा दिया गया है। हर दुकान के बाहर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए निशान भी बनाए गए हैं। इसके बावजूद ग्राहकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।
दीवाली पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने के बाद दुकानदारों को आगे भी कारोबार के बढ़ने की उम्मीद थी। इसको लेकर गर्म कपड़ों का नया स्टॉक मंगा लिया गया था, लेकिन ग्राहकों के कम आने पर कारोबारी निराश हैं। इलेक्टि्रक मार्केट में भी नहीं पहुंच रहे ग्राहकसिर्फ गर्म कपड़े ही नहीं, लोग कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बाजार से भी दूरी बना रहे हैं।
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दीवाली के मौके पर लोगों ने खरीदारी की थी। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री कम हुई फिर भी कोरोना को देखते हुए बाजार के लिए अच्छे संकेत कहे जा रहे थे, लेकिन त्योहारों के बाद बाजारों में ग्राहकों की एकदम से कमी आ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।