Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 69,051 सैंपल की जांच, सामने आए कोरोना के 4998 केस

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 10:06 AM (IST)

    Delhi Coronavirus News Update राजधानी दिल्ली में पहली बार अब तक एक दिन में सबसे अधिक 69051 सैंपल की जांच की गई। इसी के साथ ही संक्रमण दर 8.51 फीसद से ...और पढ़ें

    Hero Image
    संक्रमण दर में पिछले चार दिन से गिरावट देखी जा रही है।

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Delhi Coronavirus News Update:  राजधानी दिल्ली में आरटीपीसीआर जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में पिछले चार दिन से गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में पहली बार अब तक एक दिन में सबसे अधिक 69,051 सैंपल की जांच की गई। वहीं संक्रमण दर 8.51 फीसद से घटकर अब 7.24 फीसद पर आ गई है। अधिक संख्या में जांच होने के बावजूद संक्रमण दर में कमी आने से शनिवार को कोरोना के 4998 नए मामले आए। वहीं 6512 मरीज ठीक हुए, लेकिन पिछले 24 घंटे में 89 मरीजों की मौत हो गई है। 17 दिनों बाद एक दिन में मौत के मामले 90 से कम रहे। 11 नवंबर को 85 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद लगातार मौत के मामले बढ़ते चले गए। इन 17 दिनों में सात दिन ऐसे रहे जब सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पतालों में घटा मरीजों का दबाव

    पिछले दिनों के मुकाबले अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का दबाव कम हुआ है। 21 नवंबर को अस्पतालों में कोरोना के 9522 मरीज भर्ती थे। इसके मुकाबले अभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या करीब 10 फीसद कम हुई है।

    यह भी जानें

    • पांच लाख 61 हजार 742 मामले अब तक कोरोना के आ चुके हैं।
    • पांच लाख 16 हजार 166 मरीज ठीक हो चुके हैं।
    • 91.88 फीसद है मरीजों के ठीक होने की दर
    • 8998 मरीजों की मौत हो चुकी है 1.60 फीसद मृत्युदर है
    • कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक की 36,578 सक्रिय मरीज हैं
    • 8596 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं
    • 484 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं
    • 151 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में हैं
    • 61 लाख 73 हजार 209 सैंपल की जांच हो चुकी है
    • 69,051 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है
    • 33,147 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई।
    • 35,904 सैंपल की एंटीजन जांच की गई।

    48 फीसद सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई है इस माह

    कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में इस माह कोरोना का कहर अधिक रहा है। इस वजह से कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक इसी माह सबसे अधिक लोगों की संक्रमण से जान गई है। इस माह 28 नवंबर तक 2487 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह प्रतिदिन औसतन 88 से 89 मरीजों की मौत हुई है। 18 नवंबर को सबसे अधिक 131 मरीजों की मौत हुई थी। जून में 2,269 मरीजों की मौत हुई थी।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो