Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution : अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में सुधार के आसार

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 09:49 AM (IST)

    एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 348 ग्रेटर नोएडा का 368 नोएडा का 356 गाजियाबाद का 364 एवं गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 358 दर्ज किया गया। सभी जगहों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

    पंजाब-हरियाणा में शुक्रवार को जलाई गई सीजन की सबसे अधिक पराली

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर की हवा में शनिवार को भी सुधार नहीं हुआ। सभी जगह का एयर इंडेक्स 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया। हालांकि सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान प्रदूषण के स्तर में सुधार होने के आसार हैं। बहुत खराब श्रेणी से घटकर यह खराब श्रेणी में आ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 367 के अंक पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 348, ग्रेटर नोएडा का 368, नोएडा का 356, गाजियाबाद का 364 एवं गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 358 दर्ज किया गया। सभी जगहों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दूसरी तरफ दिल्ली का पीएम 2.5 जहां 229 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा वहीं पीएम 10 का स्तर 371 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज हुआ।

    केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 32 फीसद रही। शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में पराली जलने की 3,471 घटनाएं सामने आई। यह इस सीजन का सबसे अधिक आंकड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हवा की दिशा उत्तर पश्चिम और रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे के लगभग रही। अनुमान है कि रविवार और सोमवार को हवा की गति में सुधार होगा। इस सूरत में प्रदूषक तत्व छंटने में मदद मिलेगी और एयर इंडेक्स में भी कमी आएगी। सफर इंडिया ने भी अगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार होने की संभावना जताई है।

    गौरतलब है कि सर्दी की शुरुआत में पिछले कई सालों से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। बावजूद इसके पिछले करीब 25 सालों में ऐसे कई प्रयास हुए हैं, जिन्होंने देश की राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने का भरसक प्रयास किया है। हालांकि इनमें ज्यादातर प्रयास न्यायालय के आदेशों का नतीजा रहे।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner