Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ एथनिक बेल्ट, देश में लौटा इसका ट्रेंड; देखिये- शिल्पा शेट्टी का अंदाज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 09:28 AM (IST)

    फैशन डिजाइनर अदिति सोनी का कहना है कि बेल्ट साधारण परिधान को भी बेहतरीन लुक देता है। इसके लिए लोग कंट्रास्ट और मैचिंग रंगों में बेल्ट ले रहे हैं। गोल्डन रोजगोल्ड और सिल्वर शाइनी रंगों में बेल्ट सबसे ज्यादा चलन में है।

    सारा अली खान, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी बेल्ट पहनकर इस तरह का ट्रेंड स्थापित कर रही हैं।

    नई दिल्ली/गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। दशकों पहले राजस्थानी परंपरा में साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का चलन आया था, लेकिन धीरे-धीरे चलन खत्म हो गया। अब वेडिंग और फेस्टिव सीजन में एक बार फिर से एथेनिक बेल्ट देखने को मिली तो लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया। इस समय लहंगा सूट शरारा और स्कर्ट के साथ एथेनिक बेल्ट फ्यूजन लुक दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कशीदाकारी और बीड्स वर्क

    बेल्ट पर बीड्स वर्क, सरोस्की, सीक्विन, जरदोजी और अन्य तरह के वर्क बहुत पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह की पारंपरिक बेल्ट के निर्माता आसिम हुसैन का कहना है कि इस तरह की बेल्ट हर फेस्टिव परिधान के साथ पसंद की जा रही है। इससे परिधान को इंडोवेस्टर्न परिधान का लुक मिलता है।

    हर तरह के परिधान को करता है पूरा

    फैशन डिजाइनर अदिति सोनी का कहना है कि बेल्ट साधारण परिधान को भी बेहतरीन लुक देता है। इसके लिए लोग कंट्रास्ट और मैचिंग रंगों में बेल्ट ले रहे हैं। गोल्डन, रोजगोल्ड और सिल्वर शाइनी रंगों में बेल्ट सबसे ज्यादा चलन में है। इस तरह के बेल्ट को बांधा या फिर ड्रेस के साथ अटैच किया जा सकता है। ऐसे में बेल्ट हर तरह के परिधान में ग्लिटरी रंग भर देती है।

    सोलिड रंगों के साथ एंब्रॉइडेड बेल्ट

    इस समय पार्टीवियर का खर्च भी बेल्ट कम कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि साधारण सोलिड रंगों में स्कर्ट, शरारा और हल्के स्कर्ट के साथ एंब्रॉइडेड बेल्ट उसे पार्टीवियर बना देती है। अभिनेत्रियां जैसे सारा अली खान, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी इस तरह के परिधानों के साथ बेल्ट पहनकर इस तरह का ट्रेंड स्थापित कर रही हैं। आसिम के मुताबिक विभिन्न फैशन मंचों पर भी बेल्ट ने अपनी चमक बिखेरी, जिसके बाद युवतियां इसकी मांग कर रही हैं।

    फैशन डिजाइनर सोनिया सिंह का कहना है कि बेल्ट वेडिंग और फेस्टिव सीजन का स्टाइल स्टेटमेंट हैं। ऐसे में लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। खासतौर पर युवतियां और फैशनेबुल महिलाएं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner