Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission 2020: डीयू स्नातकोत्तर पाठयक्रम में दाखिला लेने वाले छात्र ध्यान दें, बदल गई है तारीख

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 03:03 PM (IST)

    DU postgraduate course admission 2020 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा व मेरिट आधारित दाखिले का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। अब पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला 18 नवंबर से होगा। पहले यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से ही शुरू होने वाली थी।

    दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। DU postgraduate course admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा व मेरिट आधारित दाखिले का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। अब पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला 18 नवंबर से होगा। पहले यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से ही शुरू होने वाली थी। दाखिला विभाग की डीन प्रो शोभा बगई ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि लगातार कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दिया जाए। यह भी एक वजह है, जिस कारण दाखिले की तारीख आगे बढ़ाई गई है। डीयू प्रशासन ने बताया कि ने बताया कि पहली दो मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 1 दिसंबर से पढ़ाई भी प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले होंगे। इसके पीछे विवि की मंशा यह है कि छात्रों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिले।

    मेरिट लिस्ट जारी होगी                दाखिला समय

    पहली मेरिट से दाखिला              18 नवंबर सुबह 10 बजे से 20 नवंबर शाम 5 बजे तक

    फीस जमा करने की अंतिम तिथि   23 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक

    दूसरी मेरिट लिस्ट                       25 नवंबर सुबह 10 से 27 नवंबर शाम 5 बजे तक

    फीस जमा करने की अंतिम तिथि    30 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक

    तीसरी मेरिट लिस्ट                        2 दिसंबर सुबह 10 से 4 दिसंबर शाम 5 बजे तक

    फीस जमा करने की अंतिम तिथि     7 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक

    यहां पर बता दें कि इन दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों के लिए दाखिल प्रक्रिया चल रही है। छात्र-छात्राओं को आगामी कटऑफ लिस्ट का इंतजार है। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner