Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon 2020 Alert ! दिल्ली-एनसीआर से आज विदा हो जाएगा मानसून, सितंबर में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 10:45 AM (IST)

    Monsoon Alert 2020 विभाग के मुताबिक बुधवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 37 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अनुमान है कि सितंबर की तरह ही शुष्क मौसम का दौर अक्टूबर में जारी रहेगा।

    दिल्ली-एनसीआर में उमस भरे मौसम की सांकेतिक फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Monsoon 2020 Alert !  दिल्ली-एनसीआर से बुधवार (30 सितंबर) को मानसून विदा हो जाएगा। जून महीने के अंतिम सप्ताह में समय पर दस्तक देने वाले मानसून ने इस साल सितंबर महीने में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बेहद निराश किया है। मानसून आने के बाद जुलाई और अगस्त में ही कुछ दिनों तक दिल्ली में झमाझम बारिश हुई, वहीं कुल मिलाकर इस वर्ष राजधानी दिल्ली में बारिश सामान्य से 11 फीसदी कम दर्ज की गई है। इसी के साथ सितंबर में सामान्य से 80 फीसदी से कम बारिश दर्ज की गई। दरअसल, सितंबर में इतना कम बारिश का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। मौसम विभाग के मुताबिक, महीनेभर ही सफदरजंग स्टेशन पर महज 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि इससे पहले वर्ष 2004 में सिर्फ 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। सितंबर में बारिश नहीं होने से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava, Director, Regional Meteorological Department, Delhi) का कहना है कि मानसून का ट्रफ इस बार दिल्ली-एनसीआर से होकर गुजरा ही नहीं। इस बार मानसून ट्रफ उत्तर पश्चिम राजस्थान के पास ही केंद्रित रहा या फिर गुजरात के आस-पास। यही वजह रही कि गुजरात में तो जमकर बारिश हुई, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में उस तरह की बारिश नहीें हुई। 

    इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।  अनुमान है कि सितंबर की तरह ही शुष्क मौसम का दौर अक्टूबर में जारी रहेगा। इस बीच यह भी खबर है कि 15 अक्टूबर तक तो उत्तर पश्चिमी हवाएं भी चलेंगी और उसके बाद हवा की रफ्तार भी रुक सी जाएगी। ऐसे में 5 अक्टूबर के बाद सुबह और शाम के तापमान में गिरावट होगी और तब लोग गुलाबी मौसम का आनंद ले पाएंगे।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो