Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Girl Assault Case: दुष्कर्म पीड़िता की जीभ कटे होने की बात से दिल्ली के अस्पताल ने किया इनकार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 09:09 AM (IST)

    Hathras Girl Assault Case दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल प्रशासन के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में सोमवार दोपहर में इमरजेंसी में लाया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Hathras Girl Assault Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस की 19 वर्षीय सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह 6:15 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मौत की वजह गला दबाए जाने के कारण रीढ़ की हड्डी टूटना, दिल का दौरा पड़ना और फेफड़े का काम न कर पाना बताया है। इसी के साथ अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित की जीभ कटे होने की बात से इनकार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए किसी दूसरे अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की मांग की, लेकिन सफदरजंग अस्पताल में ही पीडि़ता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस शव को हाथरस ले गई।

    पीड़िता से विगत 14 सितंबर को हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। उसे उसी दिन अलीगढ़ स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे विगत सोमवार को दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पीड़ित को बेहद गंभीर हालत में दोपहर में इमरजेंसी में लाया गया था। उसे दोपहर 3:39 बजे इमरजेंसी विभाग के आइसीयू-2 में भर्ती किया गया। जिस वक्त पीड़िता को अस्पताल लाया गया, उस समय वह खुद से ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी, जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन का स्तर महज 50 फीसद था। इस वजह से उसकी हालत बहुत खराब थी। उसे तुरंत आइसीयू में भर्ती कर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। मंगलवार सुबह 5:30 बजे उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ। डॉक्टरों ने कार्डियक पल्मोनरी रेसेसिटेशन (सीपीआर) देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं सके।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो