Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में इस माह कोरोना के मिले एक लाख से अधिक मामले

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 08:23 AM (IST)

    Delhi Coronavirus News Update सितंबर में मिले कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से पार हो गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से सितंबर के पहले किसी भी माह में इतने मामले नहीं आए थे।

    दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की सांकेतिक फोटो।

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Delhi Coronavirus News Update:  राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही है। इस वजह से अधिक जांच होने के बावजूद मंगलवार को कोरोना के 3227 नए मामले सामने आए। इसी के साथ सितंबर में मिले कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से पार हो गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से सितंबर के पहले किसी भी माह में इतने मामले नहीं आए थे। हालांकि इस माह 87,803 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में 2778 मरीज ठीक हुए, जबकि 48 मरीजों की मौत हो गई। पिछले ढ़ाई माह में एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में 58 मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 5.46 फीसद दिल्ली में अब तक कुल 30 लाख 20 हजार 158 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से पिछले 24 घंटे में 59,102 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 5.46 फीसद सैंपल पॉजिटिव मिले। इस तरह पिछले दो दिन से संक्रमण दर करीब साढ़े पांच फीसद के आसपास बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून के मुकाबले कम मरीजों की मौत

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि जून के मुकाबले इस माह एक तिहाई भी मौतें नहीं हुई हैं। जून में संक्रमित मरीजों की मौत ज्यादा हुई थी, जबकि इस माह मामले ज्यादा मिले हैं। इस माह आरटीपीसीआर जांच भी बढ़ाई गई है, जिन लोगों में लक्षण होता है। उनकी आरटीपीसीआर जांच की जाती है।

    दिल्ली में कोरोना के कुल मामले : 2,76,325

    नए मामले : 3227

    ठीक हो चुके मरीज: 2,43,481

    ठीक होने की दर : 88.11 फीसद

    कुल मौत : 5320

    मृत्यु दर : 1.93 फीसद

    सक्रिय मामले : 27,524

    अस्पतालों में भर्ती मरीज : 6515

    कोविड केयर सेंटर : 1412

    कोविड हेल्थ सेंटर : 321

    होम आइसोलेशन में : 16,04931

    अगस्त तक कुल मामले : 1,74,748

    ठीक हुए : 1,55,678

    कुल मौत : 4444

    सितंबर (29 तक) में कुल मामले : 1,01,577

    ठीक हुए : 87,803

    कुल मौत : 876

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो