Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU admission 2020 Last Date: इग्नू ने 15 सितंबर तक बढ़ाई नए दाखिले और पंजीकरण की तारीख

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2020 06:19 PM (IST)

    IGNOU admission 2020 Last Date लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहे छात्रों को मिली राहत। इग्नू में विभिन्न पाठ्क्रमों में अॉनलाइन दाखिले की तारीख को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

    Hero Image
    IGNOU admission 2020 Last Date: इग्नू ने 15 सितंबर तक बढ़ाई नए दाखिले और पंजीकरण की तारीख

    नई दिल्ली [राहुल चौहान]। IGNOU admission 2020 Last Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न पाठ्क्रमों में अॉनलाइन दाखिले की तारीख को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे अब छात्र नए दाखिले के लिए आवेदन करने के साथ ही अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी पंजीकरण और पुन: पंजीकरण 15 सितंबर तक करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त रात 12 बजे तक थी। इग्नू के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए दाखिले के लिए छात्र https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पोर्टल और स्नातक से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पंजीकरण के लिए https://ignou.samarth.edu.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

    वहीं, अगर नए दाखिले के लिए आवेदन करने में छात्रों को कोई परेशानी आती है तो वह छात्र सेवा केंद्र पोर्टल ssc@ignou.ac.in और पंजीकरण व पुन: पंजीकरण में परेशानी आती है तो वह csrc@ignou.ac.in पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नए दाखिले और अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए अॉनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू कर दी गई थी और इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। बाद में इसे इग्नू द्वारा बढ़ाकर 16 अगस्त, 31 अगस्त और अब 15 सितंबर कर दिया गया है। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो