Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Unlock 4.0 Guidelines: केंद्र की ओर से दी गई सभी छूट को लागू करेगी दिल्ली सरकार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 10:43 AM (IST)

    Delhi Unlock 4.0 Guidelines दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार इस पक्ष में है कि नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए सभी कुछ खोला जाए।

    Delhi Unlock 4.0 Guidelines: केंद्र की ओर से दी गई सभी छूट को लागू करेगी दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Unlock 4.0 Guidelines: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह अनलॉक-4 के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई सभी छूट को लागू करेगी। इसके साथ ही केंद्र के आदेश के बाद भी दिल्ली में बंद जिम, योग सेंटर आदि शुरू करने के लिए उपराज्पपाल अनिल बैजल पर दबाव बनाएगी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अनलॉक-4 में लागू शर्तों के साथ 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो का संचालन होना है। 21 सितंबर से अधिकतम 100 लोगों की मौजूदगी में धार्मिक व अन्य आयोजन, सियासी रैलियां व ओपन एयर थियेटर खोलने की छूट दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने स्कूल जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगा।

    इस बाबत दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार इस पक्ष में है कि नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए सभी कुछ खोला जाए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में जब कोरोना मरीज बढ़ रहे थे तो साप्ताहिक बाजारों और होटलों को खोल दिया गया था, बसों में पूरी सवारियां बैठाने की इजाजत थी। जबकि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, मगर यहां इन सब के लिए इजाजत नहीं थी।

    उन्होंने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अगली बैठक में ये मुद्दे आएंगे। राजधानी में इन गतिविधियों पर फिलहाल है रोकजिम, योग सेंटर बसों में 20 सवारियों की सीमा, जबकि दूसरे राज्यों में बसें भरकर चलने की छूट है। तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डे बंद हैं। इसको भी चालू किया जाएगा, क्योंकि इससे अन्य राज्यों की आवाजाही आसान होगी।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner