Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर सेवा सामान्य, यात्रियों को आज नहीं हो रही परेशानी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:36 AM (IST)

    Delhi Metroदिल्ली मेेट्रो के सभी रूटों में सेवाएं सामान्य हैं। यात्रियों को किसी तरह की सुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

    Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर सेवा सामान्य, यात्रियों को आज नहीं हो रही परेशानी

    नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Metro: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन को लेकर हुई हिंसा को लेकर पिछले दिन से असामान्य रूप से चल रही दिल्ली मेट्रो सेवा बुधवार सुबह से सामान्य है। दिल्ली मेेट्रो के सभी रूटों में सेवाएं सामान्य हैं। यात्रियों को किसी तरह की सुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंक लाइन पर पांच मेट्रो स्टेशन बंद, परिचालन प्रभावित

    सांप्रदायिक हिंसा के कारण मेट्रो का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। पिंक लाइन पर पांच मेट्रो स्टेशन मंगलवार को पूरे दिन बंद रहे। इसमें से जाफराबाद व मौजपुर-बाबरपुर व गोकलपुरी स्टेशन तीन दिन से बंद हैं। वहीं जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन दो दिन से बंद पड़े हैं। इससे त्रिलोकपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा और मेट्रो वेलकम तक ही सीमित रही।

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्वीट कर लोगों को यह सूचना भी दे दी थी कि पुलिस के निर्देश पर उक्त स्टेशन बंद रहे हैं। हालात सामान्य होने तक ये सभी पांच स्टेशन बंद रहेंगे।