Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Light Metro: 3 कोच की मेट्रो में सफर कर सकेंगे 300 लोग, दिल्ली में चल रही तैयारी

    Light Metro डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। यहां पर बता दें कि मेट्रो लाइट में तीन कोच का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें करीब 300 लोग सफर कर सकेंगे। और खर्च कम आएगा।

    By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 28 Dec 2019 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी समेत यूपी के कई शहरों में लाइट मेट्रो दौड़ती नजर आएगी।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सालों में दिल्ली में लाइट मेट्रो से सफर का सपना साकार होगा। रिठाला-नरेला मेट्रो लाइट कॉरिडोर के अलावा कीर्ति नगर-द्वारका कॉरिडोर की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) तैयार कर मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार के पास भेज चुका है। रिठाला-नरेला कॉरिडोर फेज चार का हिस्सा है। पहले रिठाला से नरेला के बीच मेट्रो कॉरिडोर बनना था, लेकिन उस इलाके में अभी ज्यादा आबादी नहीं है। इसके मद्देनजर अब रिठाला से नरेला के बीच मेट्रो लाइट कॉरिडोर बनाने का फैसला किया गया है, जिसकी लंबाई 21.7 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर मेट्रो कॉरिडोर के मुकाबले 50 फीसद कम खर्च आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से द्वारका के बीच मेट्रो लाइट कॉरिडोर के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर पिछले माह मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजी है।

    इस कॉरिडोर की लंबाई करीब 19 किलोमीटर होगी, इस पर करीब 21 स्टेशन बनेंगे। इसके निर्माण पर करीब 3084.89 करोड़ रुपया खर्च आएगा और वर्ष 2024 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

    यह कॉरिडोर कीर्ति नगर से मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, तिहाड़ लाजवंती चौक, सागरपुर, डाबड़ी मोड़, महावीर एंक्लेव, द्वारका सेक्टर-दो, सेक्टर-23, द्वारका ईसीसी (एग्जिविशन कम कंवेंशन सेंटर) द्वारका व बामनौली को जोड़ेगा। डीएमआरसी का कहना है कि डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। मेट्रो लाइट में तीन कोच का इस्तेमाल होता है, जिसमें करीब 300 लोग सफर कर सकेंगे।

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो