Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह में आया मासूम पानी समझकर पी गया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 07:44 PM (IST)

    दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में पानी समझकर तेजाब पीने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक का परिवार यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी समारोह में आया मासूम पानी समझकर पी गया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में तेजाब की खुले में खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद लोगों के घर में यह आसानी से पहुंच रहा है। इसकी वजह से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला मुस्तफाबाद इलाके में सामने आया है। यहां एक चार साल के मासूम ने पानी समझकर गलती से तेजाब पी लिया। इसकी वजह से सिफान नामक इस बच्चे की हालत खराब हो गई। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह छह दिन तक चले इलाज के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम बच्चे ने दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। दयालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सिफान का परिवार यूपी के बुलंदशहर जिले में रहता है। पिता रियाज गाड़ी चलाते हैं। रियाज का ससुराल मुस्तफाबाद में है। पिछले 24 अगस्त को उनके साले की शादी थी। इसमें वह बेटे सिफान, बेटी और पत्नी के साथ शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे।

    शादी समारोह में बुलंदशहर से दिल्ली आया था मासूम
    शादी समारोह के दौरान ही घर में किसी ने तेजाब से भरे बोतल को पानी समझकर फ्रीज में डाल दिया। 25 अगस्त की सुबह सिफान को प्यास लगी तो उसने फ्रीज से वही बोतल निकाल ली जिसमें तेजाब भरा हुआ था। एक-दो घूंट मुंह में जाते ही वह चिल्लाने लगा। परिजन ने देखा तो बोतल तेजाब वाली थी। बच्चे को उल्टी भी कराई गई लेकिन उसकी पेट में जलन कम नहीं हो रहा था।

    इस वजह से उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार शाम इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार रविवार को बच्चे के शव को लेकर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया।

    बता दें कि तेजाब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद तेजाब आम लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से दुकानकार इसे खुलेआम बेच रहे हैं। यहां तक कि मुहल्ले में भी साइकल से लोग तेजाब बेचने आते हैं बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः तस्वीरेंः पहले ही दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दिल्ली में ऐसा दिखा नजारा, आज से लागू है नया रूल

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक