अफगानिस्तान की हवा ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का प्रदूषण, जानिए- कैसा रहेगा गर्मी का हाल
केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले एक दो दिनों तक वायु गुणवत्ता की हालत ऐसी बनी रह सकती है। रविवार के बाद से ही इसमें सुधार की संभ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अफगानिस्तान और राजस्थान की ओर से आने वाली हवा के कारण एक बार फिर दिल्ली की आबोहवा खराब हो गई है। यही वजह है कि शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान के वातावरण की हवा में धूल के कण नजर आ रहे हैं। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को राजधानी का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया, जबकि दिल्ली के लोग पिछले एक पखवाड़े से अपेक्षाकृत स्वच्छ हवा में सांस ले रहे थे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 232 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अफगानिस्तान और राजस्थान की ओर से आने वाली हवा के चलते दिल्ली के वातावरण में धूल की मात्रा बढ़ गई है। इसी के चलते वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई है।
उधर, केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले एक दो दिनों तक वायु गुणवत्ता की हालत ऐसी बनी रह सकती है। रविवार के बाद से ही इसमें सुधार की संभावना है। इसके बाद हवा एक बार फिर से सामान्य श्रेणी में पहुंच जाएगी।
शुक्रवार रहा सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन
होली तक सर्दी के बाद अब एक सप्ताह में गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। साफ आसमान और तेज धूप से तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि बृहस्पतिवार के बाद अब शुक्रवार का दिन भी इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन, इससे गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।